Jaunpur News: जेसीआई युवा जौनपुर की लोकल गवर्निंग बॉडी गठित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई युवा जौनपुर की लोकल गवर्निंग बॉडी (LGB) का गठन सोमवार को किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जेसी शिवेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन में आज जो सकारात्मक सोच, अनुशासन और सक्रिय सहभागिता दिखाई दी है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे तथा जेसीआई युवा जौनपुर को एक नए और ऊँचे स्तर तक लेकर जाएंगे।
उपाध्यक्ष पद पर जेसी अभिषेक मौर्य, जेसी अभिषेक बैंकर, जेसी शिखर माहेश्वरी, जेसी स्वतंत्र मौर्य एवं जेसी हर्षित केशरी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। डायरेक्टर पद पर जेसी सूर्यांक साहू, जेसी निखिल श्रीवास्तव, जेसी मोहित साहू, जेसी शैंकी प्रधान एवं जेसी गौतम सेठ को नियुक्त किया गया। वहीं मीडिया इंचार्ज के रूप में जेसी आबिश इमाम सनी, जेसी राहुल प्रजापति एवं जेसी सर्वेश सिंह को संगठन की मीडिया संबंधी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव पद पर जेसी शुभम साहू को नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संगठित हिंदू ही समर्थ एवं विकसित भारत का आधार : प्रदीप जोशी
इस अवसर पर फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी आकाश केसरवानी एवं प्रेज़िडेंट 2025 जेसी अवनीश केसरवानी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संचालन जेसी श्रेयश जायसवाल (सचिव) द्वारा किया गया। अध्यक्ष जेसी शिवेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन की यह नई टीम युवा नेतृत्व, सामाजिक सेवा एवं व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करेगी। सदस्यों में दिखाई दे रहा जोश और समर्पण आने वाले समय में संगठन को नई पहचान दिलाएगा।

