नया सवेरा नेटवर्क
नवी मुंबई।साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सृजन के रंग का तृतीय भव्य वार्षिकोत्सव शनिवार 29 नवंबर 2025 को बालाजी बैंक्वेट हॉल सेक्टर 10 वाशी नई मुम्बई में संपन्न हुआ।समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयानंद तिवारी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अमरीश सिन्हा उपस्थित थे।सृजन के रंग संस्था अध्यक्ष डॉ कनकलता तिवारी ने अतिथियों का सम्मान शाल,श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर किया।अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत जागृति सिन्हा अजय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तत्पश्चात कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।सूत्र संचालन प्रिंस ग्रोवर ने बड़ी कुशलता से किया।निधिशुक्ला,मीनाक्षी शर्मा पंकज,जागृति सिन्हा अजय,लाल बहादुर यादव कमल,दयाराम दर्द,मनोज दुबे, प्रतिष्ठा श्याम, संजय शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: यातायात माह में सराहनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित
दूसरे सत्र का खूबसूरत संचालन रीना धीमान स्वर्ण ने किया।वार्षिकोत्सव में जिन कवि, कवयित्री एवं मित्रों ने सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज कराई उनमें प्रमुख रूप से नंदलाल क्षितिज,अनिल कुमार राही,विनय शर्मा दीप,त्रिलोचन सिंह अरोरा,ओम प्रकाश तिवारी,श्रीधर मिश्र आत्मिक,अलका पांडेय, लक्ष्मी यादव,पल्लवी रानी,आकाश कुमार बागी,माता प्रसाद शर्मा,कविता झा,प्रतिष्ठा श्याम "सुकून", वरिष्ठ साहित्यकार किशन तिवारी,संजय शर्मा,डॉ पूजा अलापुरिया,डॉ अंजू शर्मा,डॉ कुसुम तिवारी झल्ली,किरण मिश्रा,रीमा रॉय सिंह,डॉ अर्चना दुबे,सदा शिव चतुर्वेदी,डॉ मंजू गुप्ता,मनीषा श्रेयसी, अलका शरर,डॉ सुषमा गोदियाल,ताज मोहम्मद सिद्दीकी,लता तेजेश्वर "रेणुका" सहित पदाधिकारियों ने अपनी रचना का पाठ किया।श्रोता के रूप में नरेंद्र गोदियाल और इरफ़ान प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि डॉ अमरीश सिन्हा ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ दयानंद तिवारी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में सभी की रचनाओं को सराहा तथा साहित्यकारों की उपस्थिति एवं कार्यक्रम की गरिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शुभारंभ से अंत तक बने रहना उत्कृष्ट साहित्यकार की पहचान है।अंत में संस्था अध्यक्ष डॉ कनक लता तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
 |
|