BREAKING

Jaunpur News: खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : शिवेंद्र प्रताप सिंह

Jaunpur News: खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : शिवेंद्र प्रताप सिंह

उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

स्पोर्ट मीट 2025-26 का तीसरा दिन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल महरूपुर में सोमवार को स्पोर्ट मीट 2025-26 को बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ तीसरे दिन की शुरूवात की। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से शरीर के साथ मस्तिष्क भी फिट रहता है। खेल से बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। खेल में कोई हारता जीतता नहीं है बल्कि खेल से सभी सीखते हैं जो हार गया उसे अनुभव होता है और जो जीत गया उसे संयम रखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: नवकुंभ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न 

तीसरे दिन कक्षा 5 व 7 के बच्चों के खेलकूद का आयोजन हुआ। बच्चों के 100 मीटर दौड़ में (कक्षा-7) पहला स्थान हर्षित मिश्र व यथार्थ मिश्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के 100 मीटर रेस में सिद्धि सिंह ने पहला स्थान तथा प्राची यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा-5 के छात्रों ने चेस गेम में साकेत सिंह प्रथम स्थान पर रहे तथा विदित यदुवंशी दूसरे स्थान पर रहे। छात्राओं में आराध्या सिंह प्रथम स्थान पर रही। कक्षा 5 की छात्राओं ने रस्साकसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक इं. शिवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डा. ब्रूनो डोमिनिक नजारेथ, उपप्रधानाचार्य कृष्णा यादव मौजूद रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहे। प्रतियोगिता में गिरिश्मा, अंजली क्रिष्णन, थारा, मनीष उपाध्याय, अवनीश कुमार सिंह, रजनीश सिंह, प्रीति यादव, सत्येन्द्र भारती, सूर्यकांत तिवारी आदि लगे रहे।

Jaunpur News: खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : शिवेंद्र प्रताप सिंह

Jaunpur News: खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : शिवेंद्र प्रताप सिंह

Jaunpur News: खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : शिवेंद्र प्रताप सिंह

Jaunpur News: खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : शिवेंद्र प्रताप सिंह

Jaunpur News: खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : शिवेंद्र प्रताप सिंह

Jaunpur News: खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : शिवेंद्र प्रताप सिंह



Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें