BREAKING

Mumbai News: उद्धव बालासाहेब ठाकरे सेना ने श्रीप्रकाश शुक्ला को मैदान में उतारा

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। उद्धव बालासाहेब ठाकरे सेना ने वार्ड नंबर 159 से श्रीप्रकाश शुक्ला को मैदान में उतारा है।श्रीप्रकाश शुक्ला को उम्मीदवारी मिलने से भाजपा उम्मीदवार प्रकाश मोरे के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। इसकी एक वजह प्रकाश मोरे को टिकट मिलने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी नाराज़गी भी है। सूत्रो के मुताबिक़ इसी नाराज़गी के कारण मोरे का टिकट कटने की चर्चा जोरों पर थी। 

इस सीट से भाजपा की ओर से प्रदीप त्रिपाठी, एडवोकेट वीरेंद्र दुबे और शुभ्रांशु दीक्षित ने दावेदारी पेश की थी। पर इन सभी की दावेदारी को दरकिनार कर दिया गया। दूसरी तरफ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे सेना ने उत्तरभारतीय उम्मीदवार पर भरोसा जताते हुए श्रीप्रकाश शुक्ला को टिकट दिया है। श्रीप्रकाश शुक्ला मशाल चुनाव चिन्ह के साथ नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 30 दिसंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। श्रीप्रकाश शुक्ला को उम्मीदवारी मिलने से स्थानीय मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपने अंदर सेवा भाव पैदा करें, मिलेगी अत्यंत खुशी : ज्ञान प्रकाश सिंह

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन


JAUNPUR FITNESS GYM 📍UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️ +91-9119844009, 9580485070
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें