BREAKING

Jaunpur News: अपने अंदर सेवा भाव पैदा करें, मिलेगी अत्यंत खुशी : ज्ञान प्रकाश सिंह

बिज़नेस एक्सपो 2025 एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। राजा जौनपुर की हवेली 'राजमहल' में लायन्स क्लब क्षितिज द्वारा दिव्यांगजन, असहाय एवं वृद्धजन सहायता के लिए आयोजित बिज़नेस एक्सपो 2025 एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि जनपद में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। लायंस क्लब क्षितिज द्वारा किया गया यह आयोजन निश्चित रूप से काबिले तारीफ है। आज एक छत के नीचे जौनपुर के लगभग सभी प्रकार के व्यापारी एकत्र हुए हैं तो यह अच्छी बात है। 

हमारे समाज के दिव्यांगों, असहायों और वृद्धजनों की सहायता जब मौका मिले तब करनी चाहिए। जिससे जितनी बन पड़े वह उतना सहयोग जरूर करें। जब आपके अंदर सेवा भाव आ जाएगा तो आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। ऐसे लोगों की सेवा करने की बाद आपको अपने अंदर जो खुशी महसूस होगी वह केवल आप ही समझ पाएंगे क्योंकि यह खुशी बिना सेवा के आने वाली नहीं है। 

यह भी पढ़ें | Shravasti News: नवकुंभ का वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न 

इस अवसर पर जौनपुर के व्यापारी बंधुओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर उनके उत्पादों की जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें व्यापार के प्रति प्रोत्साहित किया। साथ ही दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल व कंबल तथा वृद्धाश्रम से आए बुजुर्गजनों को ठंड के वस्त्र वितरित किए गए। गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ का भी लायंस क्लब क्षितिज के इस कार्यक्रम में हर साल भरपूर सहयोग रहता है। विनीत सेठ भी धार्मिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें