BREAKING

Mumbai News: श्री रामचरितमानस ट्रस्ट द्वारा गुरुकुल आश्रम में जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण

नया सवेरा नेटवर्क

पनवेल। श्री रामचरितमानस ट्रस्ट द्वारा महर्षि संदीपनी गुरुकुल आश्रम, पनवेल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त बटुक बालकों के मध्य मिष्ठान, कंबल, और अन्य जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बटुक बालकों के साथ मिलकर सुंदर स्वस्ति वाचन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के दौरान श्री रामचरितमानस ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश राजाराम पाठक ने गुरुकुल आश्रम को आश्वासन दिया कि वे आश्रम की कमियों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

 इस अवसर पर  राम सजीवन तिवारी, मिथिलेश पांडे, अशोक उपाध्याय, प्रदीप शुक्ला, दिनेश तिवारी, राहुल विश्वकर्मा, भक्तराज रामप्रीत, सचिन तिवारी, धर्मराज सिंह, प्रमोद मिश्रा, संतोष दुबे, शिवम पाण्डे और चेंबूर से चौरसिया जी सहित कई स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक ने थाना केराकत का किया औचक निरीक्षण

श्री रामचरितमानस ट्रस्ट की ओर से सभी उपस्थित लोगों ने बटुक बालकों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि वे समाज के लिए एक आदर्श नागरिक बनेंगे। कार्यक्रम का समापन जय श्री राम के उद्घोष के साथ हुआ।

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें