BREAKING

Mumbai News: जन्मदिन के साथ मासिक काव्यगोष्ठी हुई सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। ७ दिसम्बर २०२५ संस्था काव्यसृजन के लिए व उसी तारीख को जन्मी नीतू पाण्डेय क्रांति के लिए खास बन गया।अजब संयोग बना।उसी दिन संस्था की १५०वीं मासिक काव्यगोष्ठी भी आयोजित हुई। श्रीराम जानकी मंदिर बद्रीधाम नब्बे फिट रोड लालबहादुर शास्त्री नगर साकीनाका मुम्बई के प्रांगण में संस्था ने अपनी १५०वीं मासिक काव्यगोष्ठी के साथ स्क्रिप्ट राइटर कवयित्री अभिनेत्री सुश्री नीतू पाण्डेय "क्रांति"का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया।इस आयोजन की अध्यक्षता सौ.कुसुम तिवारी जी ने की।और संचालन विधिवत आ.ओमप्रकाश तिवारी जी ने किया।आ.सदाशिव चतुर्वेदी"मधुर" ने मुख्य आतिथ्य स्वीकार कर आयोजन की गरिमा बढ़ाये।

यह भी पढ़ें |  Mumbai News: कोकिलाबेन अस्पताल ने रचा इतिहास, रोबोटिक तकनीकी से निकाला गया विश्व का सबसे बड़ा सौम्य प्रोस्टेट

आभार संस्था के कोषाध्यक्ष आ.लालबहादुर यादव "कमल जी ने प्रकट किया। कवि ओमप्रकाश तिवारी, नीतू पांडे "क्रांति" ,कुसुम तिवारी "झल्ली",सदाशिव चतुर्वेदी "मधुर ", डॉ प्रमोद पल्लवित,ओमप्रकाश सिंह,शारदा प्रसाद दुबे "शरदचंद्र", "आत्मिक"श्रीधर मिश्र,अभय चौरसिया,माता प्रसाद शर्मा,श्याम तिवारी,लाल बहादुर यादव "कमल",शिवनारायण यादव,प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी"अनमोल",नरेंद्र शर्मा "खामोश"गगन त्रिपाठी आदि ने काव्यगोष्ठी व जन्मोत्सव को अतुलनीय बना दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में सौ.कुसुम तिवारी जी सभी कवियों तीक्ष्ण समीक्षा की।अपने उद्बोधन में उन्होंने साहित्य में व्याप्त बुराइयों का बड़े दुखी मन से जिक्र करते हुए सभी से निवेदन किया कि साहित्य में यह सब ठीक नहीं है। साहित्य समाज का आइना है।और आइना को हमेशा साफ सुथरा रहना चाहिए। "आत्मिक"श्रीधर मिश्र जी ने अपने विचार मंच से साझा किए। उन्होंने साहित्य समाज में घटित हो रहे विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे।सभी ने स्वादिष्ट नास्ते का आनंद लिया।तदोपरांत राष्ट्रगान के पश्चात आयोजन सम्पन्न हुआ।


विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें