जौनपुर में एक से सवा लाख रुपए तक की होगी कमाई, जानिए क्या करना होगा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सहायक निदेशक (रेशम), वाराणसी अनिल कुमार राव ने अवगत कराया है कि रेशम विकास विभाग जौनपुर की योजना में 0.50 एकड़ में शहतूत वृक्षारोपण कर 0.50 से 0.60 लाख एवं 1.0 एकड़ में शहतूत वृक्षारोपण कर कीटपालन के द्वारा 1.00 से 1.25 लाख तक आय प्राप्त की जा सकती है। इसके अन्तर्गत सिल्क समग्र-2 योजना अंतर्गत 0.50 एकड़ पर देय सहायता राशि है। वृक्षारोपण सहायता, कीटपालन गृह सहायता, कीटपालन उपकरण सहायता, सिंचाई सुविधा तथा विशुद्धीकरण सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त 0.50 एकड़ पर 0.07 लाख रुपये प्रशिक्षण सहायता के रूप में दी जाएगी। लाभार्थियों को 0.5 एकड़ में 600 शहतूत वृक्षारोपण करने पर देय है। प्रथम वर्ष में वृक्षारोपण की 80 प्रतिशत जीवितता आधार पर अन्य लाभ की सहायता धनराशि देय होगी।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: जन्मदिन के साथ मासिक काव्यगोष्ठी हुई सम्पन्न
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक लाभार्थियों को रेशम मित्र पोर्टल reshammitraportal पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। आधार कार्ड, खसरा-खतौनी, मोबाइल नंबर तथा फोटो अपलोड कर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बहुद्देश्यीय रेशम उत्पादन सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों एवं एफपीओ के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
लाभार्थियों को न्यूनतम पाँच वर्ष तक कटिपालन कार्य करना अनिवार्य होगा। योजना की स्वीकृति के उपरांत 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अनुबंध किया जाएगा। इसके साथ ही चाकी कीट विभाग द्वारा 0.50 रुपये प्रति डीएफएल्स की दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
![]() | |
|
![]() | |
|


