BREAKING

Mumbai News: विकास और विश्वास की नई ऊंचाइयों को छू रहा महाराष्ट्र : कृपाशंकर सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का एक वर्ष पूरा हो गया है। 5 दिसंबर 2024 को फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने महायुति सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास और विश्वास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: महापालिका द्वारा दर्शनार्थियों हेतु मुफ्त चिकित्सा शिविर 

मजबूत नेतृत्व और जनकल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता से विकास को नई गति और नई दिशा मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में नए एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो और हाईवे तक कई  सौगातें दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुसुम योजना का उल्लेख करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सिर्फ एक महीने में  महाराष्ट्र में 45,911 सोलर पंप लगाए गए, जिससे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। देशभर में 9 लाख पंप लगे हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र में 7 लाख पंप लगाए गए। यह किसानों को दिन में भी मुफ्त बिजली प्रदान करने में मदद करेगा।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें