BREAKING

Mumbai News: महापालिका द्वारा दर्शनार्थियों हेतु मुफ्त चिकित्सा शिविर

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी- दक्षिण स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते के मार्गदर्शन में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन में गुरुवार 5 दिसंबर एवं शुक्रवार 6 दिसंबर 2025 को माता रमाई अंबेडकर स्मारक,वरली हिंदू श्मसान भूमि वरली मुंबई में डॉ भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर सुबह 6 बजे से रात्रि समाप्ति तक रखा गया है।उक्त मुफ्त शिविर का आयोजन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते के संयोजन तथा डॉ अमोल दर्रोई,डॉ मनीष सार्दुल एवं समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाडे के निगरानी में रखा गया है।

दो दिवसीय शिविर रखा गया जिसका लाभ दर्शनार्थियों ने लिया। जहां मलेरिया,सर्दी ज़ुकाम,घाव, क्षयरोग जैसे प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था एलोपैथिक एवं आयुर्वेद पद्धति पर किया गया।जिसमें डॉ हर्षदा जगधाने,मिनाक्षी परदेशी,श्रेया जांभले,सर्वेश राउल,डॉ प्रज्योत चौहान, गौरव श्रीवास्तव,ऋषिकेश कदम,संतोष राठौड़,डॉ दीपाली खोंड, सीमा रोकड़े, ऋषिकेश कदम,मनोहर साबले,डॉ अमन मर्चंट,चंद्रकांत सागरे,विनयकुमार शर्मा, भालचंद्र पाटील,प्रमोद जाधव,सचिन अदावडे फर्मा. के साथ पोद्दार के डाक्टर एवं के जी मित्तल हास्पीटल के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: मलाड की बदलती डेमोग्राफी को रोकने का चुनाव: अमित साटम

वरली अग्निशमन केंद्र डॉ एनी बेसेंट रोड आदर्श नगर प्रभा देवी में दूसरे कैंप का आयोजन किया गया था जहां डॉक्टर सीमा नेवरेकर, डॉ नयन डोलस, रेणुका सिरमेवार, मारुति पाटील, निलेश कदम एवं प्रथम शिंदे का सहयोग रहा।मनपा कर्मचारियों के अतिरिक्त मित्तल हास्पीटल के डॉ अमरिश शर्मा,डॉ हर्ष गुप्ता,डॉ जयप्रकाश शर्मा, डॉ विकास राजभर, डॉ स्वेता जैसवाल, डॉ मोनल वैष्णव, डॉ स्वप्नाली बोम्बे का अतुलनीय योगदान रहा।उक्त दोनों शिविरों में मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों तथा अन्य प्रदेशों से दर्शनार्थियों का आगमन हुआ।मुंबई में डॉ अंबेडकर के आवास,विद्यालय, चैत्यभूमि आदि सभी स्थलों का दर्शन करने प्रतिवर्ष लोग आते हैं जिनके स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी व्यवस्था महानगर पालिका करती है।

विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें