BREAKING

Mumbai News: फरहान आजमी बने मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नए अध्यक्ष

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बांद्रा पश्चिम स्थित सेंट एंडयूज कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुए भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के मुंबई अध्यक्ष पद पर फरहान आजमी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की नफरत वाली राजनीति के खिलाफ पार्टी को मजबूत करने और ‘मुहब्बत वाली राजनीति’ को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नफरत और मजहब की राजनीति से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरहान आजमी ने कहा, यह नफरती सरकार हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहती है, जिसे हम सभी मिलकर नाकाम बनाएंगे। हिंदू मुस्लिम सभी एक होकर इस विभाजनकारी सरकार को खत्म करेंगे।आज देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है देश के एयरपोर्ट, सरकारी संपत्तियां के साथ साथ जिन अस्पतालों से गरीबों का इलाज होता है उन्हें भी ये सरकार प्राइवेट कर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम को लड़ाकर हर स्टेट में सत्ता हथियाना चाहती है इसे हमे नाकाम करना है और हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी सरकार बने या ना बने हम नफरत की राजनीति नहीं करेंगे चाहे सत्ता हमें मिले या ना मिले। 

यह भी पढ़ें | Poetry: परदेसी पुरुष

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भावुक भाषण में कहा, नफरत का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि मुहब्बत से देना चाहिए। जैसा नेल्सन मंडेला ने जेलर के सामने किए, हमें भी नफरत की राजनीति का मुंह तोड़ जवाब देना है। भाजपा नफरत फैला रही है और यह राजनीतिक संस्कृति हमें स्वीकार नहीं। आज देश की हालत यह है कि अगर कोई कांग्रेस का एमएलए अपने इलाके में चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को शरण देने वाला यह सरकार उपाधि देती है इस सरकार के मोह माया से बाहर निकलना होगा और गंगा जमुनी तहजीब को फॉलो कर इस देश को बचाने के लिए हिंदू मुस्लिम को एक होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मुंबई कांग्रेसाध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा कभी महंगाई, बेरोजगारी, ट्रैफिक, कचरे जैसी जनसमस्याओं पर बात नहीं करती, केवल नफरत की राजनीति करती है। हमें भाजपा की नफरत से सावधान रहना होगा और कांग्रेस की एकता की राह अपनानी होगी वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि आज यह सरकार देश की सारी सरकारी संपत्तियों को देश के उद्योगपतियों को बेचना चाहती है यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है इस देश को देश के उद्योगपति चला रहे हैं अगर जनता सावधान नहीं हुई तो हमें पुनः गुलामी के तरफ जाना पड़ेगा इसके लिए अभी से जनता सावधान हो जाए और इस नफरती सरकार को उखाड़ फेके। पदभार ग्रहण समारोह में इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, असलम शेख, अमीन पटेल, गणेश कुमार यादव, वजहाद मिर्जा, हाजी बब्बू खान, अहमद खान, गफूर खान, समीर अंसारी, हमीद शेख, याकूब शेख, जमील सय्यद, निजामुद्दीन राइन, तौसीफ अंसारी, मोहम्मद राशिब, समीम अंसारी, राजा रहबर खान समेत हजारों कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह कार्यक्रम कांग्रेस की एकता और मुंबई में अल्पसंख्यक समाज के लिए एक मजबूत नए दौर की शुरुआत साबित होगा।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें