Mumbai News: डॉ अनिल गौड़ के ग़ज़ल संग्रह रोशनी के नाम का विमोचन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। डॉ. अनिल गौड़ के बहुप्रतीक्षित ग़ज़ल संग्रह “रोशनी के नाम” का लोकार्पण एवं परिचर्चा संगोष्ठी मुंबई विश्वविद्यालय के जे.पी. नाइक भवन में संपन्न हुई, जहाँ अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार, शायर और ग़ज़लकार एकत्रित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के पूर्व कार्याध्यक्ष अभिलाष अवस्थी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठतम कवि नंदलाल पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में कलमकार और साहित्यानुरागी दीनदयाल मुरारका और डॉ. विनोद प्रकाश गुप्ता जी (IAS, सेवानिवृत्) उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिव्यांग बच्चों को वितरित की शैक्षणिक सामग्री
दीप्ति मिश्रा और देवमणि पांडे, सागर त्रिपाठी ने मिलकर अनिल गौड़ जी की पुस्तक पर गहन और सारगर्भित चर्चा की, जिससे आयोजन को विशेष गरिमा मिली। वक्ताओं एवं उपस्थित साहित्यकारों में अशोक कुमार नीरद, राकेश शर्मा, मधुबाला शुक्ल, वागीश सारस्वत, रासबिहारी पांडेय, गोपीकृष्ण बूबना, दीप्ति मिश्रा , देवमणि पांडे, सागर त्रिपाठी, नवीन चतुर्वेदी, इकबाल अंसारी, किरण मिश्र, अर्चना वर्मा सिंह, अर्चना झा, विजय लक्ष्मी गौड़ आदि की उपस्थिति एवं विचारों ने कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की। कार्यक्रम का सधा हुआ एवं प्रभावशाली संचालन डाॅ. रीता दास राम ने किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल गौड़ की ग़ज़लों का पाठ एवं गायन दीपक खेर, दीपिका गौड़ तथा सत्यम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
![]() |
| विज्ञापन |


