BREAKING

Jaunpur News: पशु चोर उठा ले गए दस बकरिया

रोहित शुक्ला @ नया सवेरा 

मछलीशहर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव की पाल बस्ती से पशु चोर दस बकरिया उठा ले गए। उक्त गांव की पक्की सड़क के किनारे पाल बस्ती है। रविवार की रात में पिकअप गाड़ी से आए पशु चोर सत्तन पाल की 8 और रामजी पाल की दो बकरी पिक अप में लाद लिए।जब बकरिया चिल्लाने लगी तो रामजी पाल घर से बाहर निकल रहे थे।दरवाजा खुलने की आवाज सुनते ही चोर गाड़ी चालू कर भाग निकले।उधर सत्तन का दरवाजा चोर बाहर से बंद कर दिए थे वे दरवाजा पीट रहे थे तो रामजी ने दरवाजा खोला ।जब पशुशाला में देखा तो बकरिया गायब थी।दोनो ने 112नंबर पर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी लेकर लौट गई। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ अनिल गौड़ के ग़ज़ल संग्रह रोशनी के नाम का विमोचन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें