Jaunpur News: जीएसटी से संबंधित परीक्षा को लेकर हुई बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जीएसटी राजस्व संग्रह, पंजीकरण, रिटर्न दाखिले की स्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में धारा 163 लागू
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीएसटी के अंतर्गत अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए प्रवर्तन कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।बैठक में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले क्षेत्रों में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य के सुरेन्द्र कुमार कैथल, डी. सी. अक्षयलाल सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

