Jaunpur News: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा प्रदेश में घना से अत्यन्त घना कोहरा एवं शीत दिवस की स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को अपराह्न 16:30 बजे तक प्राप्त मौसमीय विश्लेषण के आधार पर 19 दिसंबर 2025 को भी प्रदेश में जनपद जौनपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी सहित आसपास के अनेक जनपदों में कोहरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए इन जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि निचले क्षोभमण्डल में इनवर्ज़न लेयर की उपस्थिति, पश्चिमी एवं मध्य भागों में प्रतिचक्रवातीय परिसंचरण तथा उत्तरी भारत से गुजर रही उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम के प्रभाव के कारण प्रदेश में स्थिर मौसम की स्थिति बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप बीते 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ-साथ कई क्षेत्रों में घना से अत्यन्त घना कोहरा छाया रहा है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जीएसटी से संबंधित परीक्षा को लेकर हुई बैठक
आगामी मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केन्द्र, लखनऊ के अनुसार वर्तमान मौसमीय परिस्थितियां आगामी 2 से 3 दिनों तक बने रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में घना से अत्यन्त घना कोहरा छाए रहने तथा शीत दिवस से अत्यधिक शीत दिवस जैसी परिस्थितियां विकसित होने की आशंका जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कुछ जनपदों में ऑरेंज अलर्ट एवं कुछ जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आम जनमानस से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा शीतलहर से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतें। किसान भाई अपनी फसलों को ठंड एवं पाले से बचाने के लिए उपयुक्त उपाय अपनाएं।
मौसम से संबंधित नवीनतम एवं अद्यतन जानकारी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट https://mausamgram.imd.gov.in अथवा मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ से संपर्क किया जा सकता है।
![]() |
| विज्ञापन |

