Jaunpur News: विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव का मामला
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के मोलनापुर गांव में एक विवाहिता महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई हैं। मोलनापुर गांव निवासी विजय सरोज की पत्नी ललिता 28 वर्ष ने आत्महत्या की है। सरायममरेज थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी चंद्रेश कुमार सरोज की पुत्री ललिता की शादी कुछ वर्ष पूर्व में मोलनापुर गांव निवासी गुलाब सरोज के पुत्र विजय सरोज के साथ हुई थी। स्वजनों व आसपास के लोगों के अनुसार गुरुवार की शाम नित्यक्रिया कर भोजन के बाद ललिता कमरे में सोने चली गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मीडिया में तकनीकी से अधिक भाषा का महत्व
इसी बीच घर के अंदर मौका पाकर पंखा के कुंडी के सहारे लटक फांसी लगा लिया। सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा बंद देख स्वजन आवाज लगाने लगे लेकिन दरवाजा नहीं खुला। किसी अनहोनी की आशंका को देख हो-हल्ला करने पर आस-पास के लोग भी मौके पर जुट गए। जब दरवाजा किसी तरह खोलकर अंदर गए तो फांसी के फंदे पर बहू को लटकता देख सभी दंग रह गए। स्वजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिया। इस मौके पर डायल पुलिस सहित थाने की पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। मृतका के करीब डेढ़ वर्ष की एक बच्ची हैं। थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
![]() |
| विज्ञापन |


