BREAKING

Jaunpur News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित गोशालाओं में व्यवस्थाओं, गोवंश संरक्षण, चारा प्रबंधन एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोवंशों के पोषण हेतु गोशालाओं में हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जई एवं बरसीम की बुवाई कराने के निर्देश दिए गए, जिससे गोवंशों को पौष्टिक चारा नियमित रूप से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी गोशालाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों को निरंतर क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। गोशालाओं की साफ-सफाई, पेयजल, चारा, दवाइयों एवं रख-रखाव की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि ठंड के दृष्टिगत गोवंशों को धूप भी दिखाया जाए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक “सुशासन सप्ताह” मनाया जाएगा। इसके दृष्टिगत उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय दायित्वों के अनुरूप आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करें, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव सहित पशुपालन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें