Jaunpur News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित गोशालाओं में व्यवस्थाओं, गोवंश संरक्षण, चारा प्रबंधन एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोवंशों के पोषण हेतु गोशालाओं में हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जई एवं बरसीम की बुवाई कराने के निर्देश दिए गए, जिससे गोवंशों को पौष्टिक चारा नियमित रूप से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी गोशालाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों को निरंतर क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। गोशालाओं की साफ-सफाई, पेयजल, चारा, दवाइयों एवं रख-रखाव की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि ठंड के दृष्टिगत गोवंशों को धूप भी दिखाया जाए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक “सुशासन सप्ताह” मनाया जाएगा। इसके दृष्टिगत उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय दायित्वों के अनुरूप आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करें, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव सहित पशुपालन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745.jpg)