Jaunpur News: महिला ने पति सहित चार के खिलाफ मारपीट का दर्ज कराया मुकदमा
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
बक्शा, जौनपुर। पुलिस ने विवाहित महिला की शिकायत पर पति सहित सास ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराई है। जफराबाद थाना क्षेत्र के पूजा पुत्री श्रीनाथ ने थानाध्यक्ष को दिए तहरीर में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाई है कि मेरी शादी वर्ष 2015 में बक्शा थाना क्षेत्र के उतरीजपुर गांव निवासी अमन के साथ हुई थी। पति मुझसे नाराज रहतें है तथा किसी अन्य लड़की के पास फोन से बात करतें है मना करने पर मुझे लाठी डंडों से आये दिन मारते पीटते रहतें है। विवाहिता का आरोप है कि पिटाई के दौरान ससुर भारत, सास प्रेमा देवी एवं शुभम भी मिलकर मारते पीटते एवं गन्दी-गन्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दूसरे पक्ष की गंभीर रूप से घायल प्रमिला के पति दल सिंगार ने पुलिस पर तहरीर देने के बाद भी केस न दर्ज करने का लगाया आरोप
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

