Jaunpur News: जीवन सुरक्षा कवच के रूप में प्रयोग करें हेल्मेट : सिटी मजिस्ट्रेट
समाजसेवी प्रशान्त मिश्र ने बांटे नि:शुल्क सैकड़ों हेलमेट
एएच अंसारी @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर इन्द्रनंदन सिंह ने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को अपने जीवन सुरक्षा कवच के रूप में हेल्मेट का प्रयोग करना चाहिए। यातायात सुरक्षा जारुकता माह अभियान के समापन के अवसर पर प्रसाद तिराहा पंचहटिया के पास वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षक नेता प्रशान्त कुमार मिश्र द्वारा आयोजित नि:शुल्क हेल्मेट वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वह सम्बोधित कर रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि पुलिस द्वारा हेल्मेट आदि को लेकर होने वाली वाहन चेकिंग कार्य वाहन चालकों के हित के लिये किया जाता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बाइक चालक के साथ पीछे सीट पर बैठने वालों को भी अपने बहुमूल्य जीवन के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से हेल्मेट लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चैतन्य महाप्रभु की दिव्य पालकी यात्रा से गुंजायमान हुआ बदलापुर कस्बा
उन्होंने समाजसेवी प्रशान्त कुमार मिश्र द्वारा अपने निजी पैसे से नि:शुल्क हेल्मेट वितरण कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही यह बहुत ही सराहनीय कदम तो है ही। समाजसेवी प्रशान्त मिश्र ने कहा कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की होने वाली मौत को लेकर मेरे मन में बहुत पीड़ा होती है। मेरे मन यह भावना पैदा हुई कि क्यों न लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए हेल्मेट का नि:शुल्क वितरण करूं। आज हमें हेल्मेट वितरण करने से मुझे बहुत ही सुखद की अनुभूति हो रही है क्योंकि जन सेवा करना मैं अपने को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं। टीआई (यातायात निरीक्षक) सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि प्रशान्त मिश्र ने हेल्मेट वितरण करके बहुत ही पुनीत कार्य किया है, जो निश्चित ही लाभार्थी के जीवन की सुरक्षा कवच साबित होगी। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण कुमार यादव ने समाजसेवी प्रशान्त मिश्र को इस पुनीत कार्य को लेकर बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा कि इनका यह कार्य ही बहुत ही नेक कार्य है। इस अवसर पर डब्लू मौर्य, रविशंकर पान्डेय, हर्षवर्धन सिंह, प्रकाश सिंह, सूरज मौर्य एवं जोगिन्दर यादव आदि उपस्थित रहे।

