BREAKING

Jaunpur News: काशी विश्वनाथ और जनता एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरे में कमी


पी. दुबे @ नया सवेरा 

मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली काशी विश्वनाथ और जनता एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरे में कमी कर दी गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गाड़ी संख्या 15127 बनारस- नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2025 से 13 फरवरी 2026 तक सप्ताह में दो दिन (मंगलवार और शुक्रवार) बनारस से निरस्त रहेगी, जबकि गाड़ी संख्या 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक सप्ताह में दो दिन (बुधवार और शनिवार) नई दिल्ली से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15119 बनारस- देहरादून जनता एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, गुरुवार और शनिवार) बनारस से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15120 देहरादून- बनारस जनता एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक सप्ताह में तीन दिन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार) देहरादून से निरस्त रहेगी। स्टेशन अधीक्षक जंघई कोमल सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बना लें और ट्रेनों के फेरे में कमी के कारण होने वाली परेशानी को ध्यान में रखें।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें