BREAKING

Jaunpur News: विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा

वैज्ञानिक मॉडलों को देखकर सभी ने बच्चों को खूब सराहा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के मियांपुर में स्थित सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां बच्चों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों, प्रयोगों एवं नवाचारों का प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा को लोगों के समक्ष बिखेर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोल्डी गुप्ता आईपीएस एवं विशिष्ट अतिथि सुनील भारती उपजिलाधिकारी रहे जिन्होंने बच्चों के प्रयासों की जमकर सराहना किया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ. सुधाकर मिश्र के काव्य संग्रहों का विमोचन

मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये अतिथिद्वय ने कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनियां बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करती है। साथ ही नवाचार के लिये प्रेरित भी करती है। वहीं विद्यालय प्रबन्ध समिति सहित अध्यापकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों ने किया।

इस अवसर पर संस्थापक/प्रबन्धक प्रो. एस.पी. सिंह, सचिव विजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष मनीषा सिंह, निदेशक कुशाग्र सिंह, तनु सिंह, शिवम् सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य डा. ममता सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें