BREAKING

Jaunpur News: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका : ज्ञान प्रकाश सिंह

Jaunpur News: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका : ज्ञान प्रकाश सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, फतेहगंज में आयोजित पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘प्रतिस्पर्धा’ का समापन भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालकों की खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें मेजबान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने क्यूबा इंटरनेशनल स्कूल, को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और वे आगे चलकर देश व समाज का नाम रोशन करते हैं।



भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को सौंपी ट्रॉफी

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोनाली सिंह ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से निकलने वाले खिलाड़ी भविष्य में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। अतिथि कर्नल आलोक सिंह ने कहा खेल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है, जो उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करता है। 

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की 5 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘प्रतिस्पर्धा’ का हुआ समापन

अतिथियों ने खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी दौड़, गुब्बारा फोड़ दौड़, एक पैर पर कूद दौड़, पुश-अप चुनौती, कैटरपिलर दौड़, चम्मच दौड़, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ सहित अनेक मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पत्रकार मनोज वत्स के पिता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी सिंह का निधन 

क्यूबा इंटरनेशनल स्कूल शाहगंज को हराकर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने जीती बालकों की खो-खो प्रतियोगिता

विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने विजेता अभिभावकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने अतिथियों, अभिभावकों, खिलाड़ियों एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यालय में खेल भावना, अनुशासन एवं सामूहिक सहभागिता को मजबूत करते हैं। खो-खो प्रतियोगिता के रेफरी शिवसंत सिंह एवं रंजीत यादव रहे। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ एवं विद्यालय के संरक्षक रमेश सिंह, प्रदेश मंत्री राकेश सिंह, कर्नल आलोक सिंह, सरोज सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, अरुण सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, साहब लाल यादव, विपिनेश श्रीवास्तव, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधतंत्र के सहायक दिनेश सिंह एवं कार्तिकेय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
















वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन


JAUNPUR FITNESS GYM 📍UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️ +91-9119844009, 9580485070
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें