BREAKING

Jaunpur News: पत्रकार मनोज वत्स के पिता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी सिंह का निधन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी सिंह का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया।  समाचार मिलते ही अधिवक्ता पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। तारापुर कालोनी स्थित उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।  स्वर्गीय बीडी सिंह ने दीवानी न्यायालय में अपनी निर्भीक, सादगीपूर्ण और अनुशासित वकालत से अलग पहचान बनाई। उनके व्यवहार में विनम्रता और विचारों में दृढ़ता  झलकती थी।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: आज मनुष्य के पास सुविधाएं तो हैं पर सुख नहीं : स्वामी नारायणानन्द तीर्थ

उनका अंतिम संस्कार नगर के रामघाट पर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता, पत्रकार, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक मनोज वत्स ने दी। लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।स्वर्गीय सिंह नगर विधायक एवं राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के भी गुरु रहे। श्री यादव ने उनके सान्निध्य में रहकर दीवानी न्यायालय में वकालत की शुरुआत की थी। अपने गुरु के निधन पर  राज्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि  बीडी सिंह मेरे लिए केवल गुरु ही नहीं, बल्कि जीवन के पथप्रदर्शक थे। उनके निधन से मैंने अपना अभिभावक खो दिया है। स्वर्गीय सिंह अपने पीछे चार पुत्रों और दो पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें