Jaunpur News: मिट्टी हमारे जीवन का अमूल्य तत्व है : प्रो. रामआसरे सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर टीडी कॉलेज जौनपुर में प्राचार्य प्रोफेसर रामआसरे सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण किया। पौधारोपण करने के पश्चात छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. रामआसरे सिंह ने कहा कि मिट्टी हमारे जीवन का अमूल्य तत्व है और मिट्टी को बचाये और बनाए रखने के लिए सभी का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। प्रोफेसर सुधांशु सिन्हा ने कहा कि मृदा प्रदूषित होने से बचाने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी हैऔर शासन को भी इसमें ध्यान देना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विपक्ष SIR को लेकर फैला रहा भ्रम भाजपा का संकल्प, पात्र मतदाता का नाम सूची से न कटे: भूपेंद्र सिंह चौधरी
वी.ब.सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने कहा कि जल और मृदा को सुरक्षित रखने के लिए सभी को तन, मन, धन से सहयोग करना आवश्यक है। प्रो. रीता सिंह ने मृदा संरक्षण हेतु जन जागरूकता पर बल दिया। प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, डॉ सुलेखा सिंह, डॉ सीमांत राय, डॉ वैभव सिंह, डॉ निधि सिंह, डॉ अंजू श्रीवास्तव ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया और उपस्थित सभी ने पौध रोपण किया और उनकी नियमित रूप से देखभाल करने के लिए संकल्प लिया। पौधरोपण में शोधार्थी देवेंद्र कुमार शुक्ला, आनंद कुमार उपाध्याय, राम सुफल राजभर, केशवी सिंह, संदीप कुमार यादव, पंकज सिंह, चंद्र प्रकाश गिरी ने भी सक्रिय रूप से सहभागिता किया।

