Jaunpur News: तालाब में युवक की लाश मिलने से सनसनी
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मछलीगांव में अटल मनरेगा पार्क के पास स्थित मत्स्य पालन तालाब में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने परपहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान कोतवाली क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी जंग बहादुर सिंह के करीब 25 वर्षीय पुत्र अमन सिंह के रूप में हुई। पुलिस छानबीन में जुटी है।
मृतक अमन सिंह दो सगे भाइयों में बढ़ा था और वह अपने पिता के स्थान पर नेवादा मछलीगांव निवासी कुमुदचंद पाठक के मत्स्य पालन तालाब पर तीन माह से नौकरी कर रहा था।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हर बिन्दुओं पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
