BREAKING

Jaunpur News: मां की पुण्यतिथि पर मानवता की मिसाल, जरूरतमंदों में वितरण कंबल

बिपुल सिंह @ नया सवेरा 

बदलापुर, जौनपुर। क्षेत्र के धन्नी गोपाल गांव निवासी समाज सेवी स्व. कलावती देवी की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर डॉ. राम प्रसाद कलावती देवी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को हनुमान जी मंदिर, धन्नी गोपालपुर में श्रद्धांजलि एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. कलावती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदलापुर प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने स्व. कलावती देवी के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि पुण्य तिथि जैसे अवसरों पर जरूरतमंदों की सेवा करना सच्ची श्रद्धांजलि है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद स्तरीय टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

इसके बाद समिति की ओर से 300 से अधिक वृद्धों,निराश्रित विधवाओं,दिव्यांगों और असहाय जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए।कंबल पाकर जरूरत मंदों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन शेषमैन यादव ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शिव प्रताप सिंह नाटे, ग्राम प्रधान अशोक सिंह, ऋषि देव टेनी, सुजीत यादव, शीतला प्रसाद यसिं, ओम प्रकाश सिंह, इंद्रपाल सिंह, डॉ. सुशील यादव, सुनील यादव, भगवान प्रसाद यादव, राकेश तिवारी, सत्यदेव सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस सेवा कार्य की सराहना की।



एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें