BREAKING

Jaunpur News: भय व भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षक समाज का निर्माण करना उद्देश्य:हेमंत सिंह

केराकत में यूटा की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक अधिवेशन संपन्न

संगठन की नीतियों पर विश्वास जताते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का लिया संकल्प

विनोद कुमार @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। शिक्षकों के सम्मान और स्वाभिमान से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।यदि आवश्यकता पड़ी तो शिक्षक समाज के मान-सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा और किसी भी दबाव के आगे झुका नहीं जाएगा।उक्त बातें गुरुवार को सैनिक गिरिजा शंकर महाविद्याल परिसर में आयोजित यूटा जनपद इकाई की खंड स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक अधिवेशन को संबोधित करते हुए (यूटा) के प्रांतीय महामंत्री एवं जनपद अध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि उनका सपना भयमुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षक समाज का निर्माण करना है। शिक्षकों को जो भी क्षति पहुंची है, उसके लिए बाहरी ताकतों से ज्यादा स्वयं शिक्षक समाज के कुछ स्वार्थी लोग जिम्मेदार रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि यूटा संगठन बिना किसी लालच और स्वार्थ के पूरी निष्ठा से शिक्षक हितों के लिए कार्य करता है। संगठन द्वारा नि:शुल्क सहयोग और संघर्ष की नीति के चलते बड़ी संख्या में शिक्षक यूटा से जुड़ रहे हैं, जो संगठन की मजबूती का प्रमाण है।कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार कनौजिया ने किया।अधिवेशन में बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे और संगठन की नीतियों पर विश्वास जताते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मां की पुण्यतिथि पर मानवता की मिसाल, जरूरतमंदों में वितरण कंबल 


केराकत इकाई गठन की हुई घोषणा

डॉ. हेमंत सिंह ने केराकत विकासखंड इकाई के गठन की घोषणा करते हुए विभिन्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया।ब्लॉक संरक्षक सुनील कुमार कनौजिया, ब्लॉक संयोजक राजकुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गिरी, उपाध्यक्ष अमित कुमार चौरसिया, महामंत्री अशोक कुमार पाल, संगठन मंत्री मनोज कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष छेदीलाल, मीडिया प्रभारी राजेश यादव, ब्लॉक प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार भास्कर नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ संगठन के दायित्वों के निर्वहन का आह्वान किया।

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें