Jaunpur News: बाइक पर सुरक्षा गार्ड लगाकर लोगों को किया जागरूक
आशीष ने अपने साथियों के साथ की पहल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बीते दिनों चाइनीज मांझा से हुए एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों में भय सा बन गया है। इसी को देखते हुए निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद ने नगर सद्भावना पुल पर अपने साथियों के साथ एक पहल की है। उन्होंने चाइनीज मांझा से बचने के लिये अपने बाइक के आगे एक सुरक्षा गार्ड लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है।
इस दौरान बातचीत में उन्होंने बताया कि जनपद में चाइनीज मांझे से आये दिन दुर्घटना होती चली आ रही है जिससे पूरे जनपद के लोगों में दहशत व्याप्त है। लोग बाइक चलने में भी डर रहे हैं। इसी को देखते हुए हमने अपने बाइक पर सुरक्षा गार्ड लगाकर लोगों को भी इसे फॉलो करने की अपील किया है। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज सुशील मिश्रा ने आशीष निषाद, राहुल प्रजापति, समाजसेवी सर्वेश सिंह के कार्यों की सराहना की और साथ ही इस अभियान में हरसंभव मदद करने का वादा किया। इस मौके पर गौतम निषाद, पिंटू निषाद, तरुण वर्मा, रवि निषाद, अजय कुमार निषाद, हिमांशु मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
