Jaunpur News: चाइनीज़ माँझो की बिक्री पर कसनी चाहिए नेकेल
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एम एच कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में चाइनीस मांझे से हुई एक महाविद्यालय अध्यापक मौत को लेकर अध्यापक और प्रबन्धक ने चर्चा किया जिसमें या निर्णय लिया गया की बच्चों और अभिभावकों को चाइनीज़ मांझा उपयोग न करने हेतू जागरूक किया जाएऔर मोटरसाइकिल से चलते समय सभी लोग हेलमेट लगाए और गले में मफलर लपेटे तथा तमाम तरह के लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए की चाइनीज़ मांझो की बिक्री पर नकेल कसी जाये जिससे कि कोई और घटना ना हो और अध्यापकों ने बच्चों को जागरूक किया कि सभी खेल खेले लेकिन जानलेवा खेल ना खेलो जानलेवा अब पतंग बाजी में चाइनीज़ मांझे का उपयोग भी बन चुका है। इस अवसर पर रुपेश शरद सिंह,धीरज भारद्वाज संदीप कुमार, जितेंद्र सिंह कलामुद्दीन, शहाबुद्दीन, रश्मिता सिंह प्रियंका यादव, शिवानी श्रीवास्तव, नरगिस बानो, फाएजा बानो, पूजा साहू, रिंकी भारती, स्वाति मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।


