BREAKING

Jaunpur News: आईपीएल ऑक्शन में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रवि सिंह पर राजस्थान रॉयल्स ने जताया भरोसा

रेलवे क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन के दम पर मिला बड़ा मंच, 95 लाख रुपये में हुआ चयन

कोच विजय प्रकाश ने वीडियो कॉल पर दी बधाई

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य रवि सिंह ने घरेलू क्रिकेट से आईपीएल तक का सफर तय कर विश्वविद्यालय और जनपद को गौरवान्वित किया है। आईपीएल 2026 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा जताते हुए 95 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इस उपलब्धि के बाद विश्वविद्यालय परिसर और खेल जगत में हर्ष का माहौल है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जगमग जी गांव गिरांव के परिवेश के कुशल चितेरे: डॉ दिनेश चन्द्र 

रवि सिंह के चयन पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के क्रिकेट प्रशिक्षक विजय प्रकाश ने उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोच विजय प्रकाश ने कहा कि रवि ने अनुशासन, कठिन परिश्रम और निरंतर बेहतर प्रदर्शन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।मऊ जिले के निवासी रवि सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की उस टीम के अहम सदस्य रहे हैं, जिसने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता, कानपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया था। विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद उनका चयन भारतीय रेलवे की टीम में हुआ, जहां वे वर्तमान में पेशेवर क्रिकेटर के रूप में खेल रहे हैं।रवि सिंह रेलवे की ओर से रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंटों में लगातार हिस्सा ले चुके हैं। हाल ही में सीमित ओवरों के एक मुकाबले में खेली गई उनकी तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी ने चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजी स्काउट्स का विशेष ध्यान आकर्षित किया, जिसका परिणाम आईपीएल ऑक्शन में चयन के रूप में सामने आया।रवि सिंह की यह उपलब्धि पूर्वांचल क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि आईपीएल जैसे विश्वस्तरीय मंच पर खेलने से उनके खेल में और निखार आएगा तथा भविष्य में वे राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें