BREAKING

Jaunpur News: अवकाश दिवस और रविवार को न हो पीयू की परीक्षाएं : डॉ. जेपी सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जेपी सिंह और तिलकधारी पीजी कॉलेज के महामंत्री डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने बुधवार को कुलपति प्रो वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि विश्वविद्यालय की किसी भी परीक्षा को अवकाश दिवस एवं रविवार के दिन न रखा जाए। ज्ञापन में कहा गया कि रविवार को परीक्षा आयोजन से शिक्षकों, कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं की दिनचर्या प्रभावित होती है, जिससे मानसिक, शारीरिक एवं समय-संबंधी असंतुलन की स्थिति उत्पन्न होती है। कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि आगामी परीक्षाओं के टाइम टेबल में अवकाश दिवस पर परीक्षा नहीं रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुंगरा में मिला अधेड़ का शव, हड़कंप

शिक्षक संघ ने शीतकालीन अवकाश न्यूनतम 15 दिन घोषित करने और ग्रीष्मकालीन अवकाश का पूर्व आदेश जारी करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि एक माह की कटौती के चलते दूरस्थ जनपदों से आने वाले शिक्षकों को यात्रा आरक्षण संबंधी कठिनाई होती है, इसलिए अवकाश का आदेश पूर्व से जारी किया जाना आवश्यक है। शोध एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं पर कुलपति प्रो वंदना सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह से विस्तृत बातचीत हुई। इस मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार राव, डॉ रेखा त्रिपाठी, डॉ सुभाष वर्मा, डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ यदुवंश यादव, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, प्रो राजेश सिंह, प्रो पीएन यादव, डॉ अवनीश यादव, डॉ राजेश पाल आदि मौजूद रहे।


विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें