Jaunpur News: ठंड से बचाव के लिए पालिकाध्यक्ष ने वितरित किए जरूरतमंदों को कम्बल
अमित शुक्ला @ नया सवेरा
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के स्वामी विवेकानन्द सभागार में नगर क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने जरूरतमंदों को पालिका प्रशासन द्वारा कम्बल वितरित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठण्ड में सामान्य जन तो अपनी व्यवस्था कर लेते हैं लेकिन गरीब , असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए यह ठण्ड बहुत ही भारी पड़ जाती है ऐसी स्थिति में इन असहायों को कम्बल प्रदान किया जाना बहुत ही पुनीत कार्य है। पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा कि पालिका प्रशासन हर वर्ष ठण्ड के मौसम में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों को लगभग एक हजार कम्बल का वितरण करता है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, कर अधीक्षक अवधेश प्रसाद, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सन्तोष मिश्रा, नगर पालिका परिषद के सभासदगण, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गैंग बस्टर अभियान में लूट गैंग का सरगना गिरफ्तार


