BREAKING

Jaunpur News: टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्राओं को दिया ब्लेजर, स्वेटर

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह द्वारा 11 छात्राओं को ब्लेजर व 51 छात्राओं को स्वेटर दिया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने विद्यालय की छात्राओं को ब्लेजर व स्वेटर वितरित किया। उन्होंने बच्चियों से वादा किया था कि जब भी आप को मेरी जरूरत होगी तो हमेशा खड़ा रहूँगा। उसी क्रम में विद्यालय की जिस भी छात्रा के पास स्वेटर नहीं था उन सभी को 11 ब्लेजर व 51 स्वेटर दिया। इस अवसर पर राजेश सिंह परीक्षा प्रभारी, राकेश कुमार, राजीव सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह, कमलेश यादव, शुभम सिंह, उदय राज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Poerty: अवसाद बहुत गहरा है.....!

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें