Jaunpur News: ट्रस्ट बनाकर मंदिर का मालिक बन बैठा पुजारी
पुजारी की करतूत से बाजारवासियों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
नौपेड़वा, जौनपुर। श्रद्धालुओं को लोभ, मोह, माया से विरत रहने का संदेश देने वाले पुजारी के मन में ऐसा लालच समाया कि ट्रस्ट बनाकर मंदिर को हड़पने का प्लान बना लिया। बाजारवासियों ने उसे भगवान का पूजा-पाठ, नियमित आरती के लिए पुजारी के रूप में रखा और वह मंदिर का मालिक बन बैठा। पुजारी की इस करतूत से बाजारवासियों में बेहद आक्रोश है। बाजार के मध्य में हनुमान जी का अति प्राचीन मंदिर है, जो लगभग सौ साल पुराना है। यह मंदिर बाजार तथा क्षेत्रवासियों के अटूट आस्था का केंद्र है। प्रतिदिन पूजन अर्चन के लिए यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिर परिसर में एक धर्मशाला है, जिसका इस्तेमाल भी सार्वजनिक उपयोग के लिए होता है। मंदिर के प्रति आस्था और जुड़ाव को देखते हुए स्थानीय रहवासियों 5 वर्ष पूर्व इसका जीर्णोद्धार कराया। सुबह-शाम पूजा-पाठ, आरती के लिए सद्दोपुर, बक्शा निवासी संजय कुमार सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह को पुजारी के रूप में नियुक्त किया। भगवान की सेवा करते-करते पुजारी की नीयत मंदिर के प्रति खराब हो गई। उन्होंने बीते फरवरी माह में एक ट्रस्ट का गठन कर स्वयंभू अध्यक्ष बन गए। ट्रस्ट को रजिस्टर्ड भी करा लिया। इधर जब बाजारवासियों को पुजारी की करतूत का पता चला तो उनकी आस्था को गहरी ठेस पहुंची। पुजारी ने अपनी कमेटी में जिन 4 लोगों को सदस्य बनाया था उन्होंने शपथ पत्र देकर अपने को ट्रस्ट से अलग कर लिया और पुजारी को ट्रस्ट निरस्त कराकर केवल पूजा पाठ से सरोकार रखने को कहा तो पुजारी धमकी देने लगे। पुजारी की मंदिर को हड़पने की भावना से आहत होकर बाजारवासियों ने पुलिस अधीक्षक एवं एसओ को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)