Jaunpur News: पासबुक प्रिंट कराने को बैंक का चक्कर काट रहे हैं उपभोक्ता
नही मिल रहा समाधान
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा में उपभोक्ताओं को गत एक माह से पासबुक प्रिंट कराने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंककर्मी उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर गम्भीर नही हैं। उन्हें शाखा के कर्मी बैंक का चक्कर हर रोज लगवाने को मजबूर किये है। इसी शाखा कि उपभोक्ता राधा सोनी, संगीता पाल, तारा, पूनम सिंह, सुशीला, शीला, रुक्मणि, विनीता तथा उषा आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि जब बैंक मैनेजर से शिकायत की गयी तो वे भी अलग अलग काउंटर पर भेजकर मामला सुलझाने के बजाय टरका देते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिलाधिकारी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए रैन बसेरे का किया निरीक्षण
कैशियर कहते हैं कि यहां पर प्रिंट नहीं होता, बाहर जाकर प्रिंट कर लीजिए। जबकि बाहर लगी मशीन में पासबुक डालने पर वह हमेशा इनवेलिड बताता है। इसकी शिकायत मैनेजर से कई बार की गई। लेकिन वे भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकाल सके है। कैशियर कहते हैं कि लिंक ब्रांच पर जाकर प्रिंट करवा लीजिए। लिंक ब्रांच पर जाने के बाद वहां के कर्मी कहते है कि मुख्य शाखा में जाकर प्रिंट करवा लीजिए। यहां वहां के चक्कर में उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। पासबुक प्रिंट नही होने से उपभोक्ताओं को लेनदेन करने में काफी परेशानी हो रही है।
![]() | |
|
