Jaunpur News: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की बालिका खो-खो टीम ने विजेता खिताब किया अपने नाम
PRATISPARDHA के चौथे दिन खेलों का जोश और रोमांच चरम पर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल जौनपुर में आयोजित PRATISPARDHA – वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का चौथा दिन उत्साह, उमंग और खेल भावना से भरपूर रहा। विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ सहभागिता की। दिन का मुख्य आकर्षण रहा बालिका वर्ग का इंटर-स्कूल खो-खो फाइनल मुकाबला, जिसमें माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल जौनपुर और कुंवर पब्लिक स्कूल की टीमों के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की बालिका खो-खो टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जिससे विद्यालय परिसर तालियों की गूंज से भर उठा।
अतिथियों ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
इस अवसर पर विशेष अतिथि कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह (अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक) एवं विक्रम लक्ष्मण सिंह (एसएचओ, बक्शा, जौनपुर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अनुशासन, परिश्रम, टीमवर्क और खेल भावना के महत्व पर प्रेरक विचार साझा किए, जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और उत्साह और अधिक बढ़ा। चौथे दिन कक्षा VI से XII तक के विद्यार्थियों के लिए इंटर-हाउस एथलेटिक्स प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें 100 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस एवं हर्डल रेस शामिल रहीं। इसके साथ ही इंटर-हाउस कबड्डी प्रतियोगिता और इंटर-हाउस टग ऑफ वॉर ने दर्शकों में विशेष उत्साह भर दिया।
अनेक फन रेस भी हुए आयोजित
विद्यार्थियों के मनोरंजन एवं सहभागिता के लिए अनेक फन रेस भी आयोजित की गईं। कक्षा VI से VIII के लिए कोन बॉल बैलेंस रेस, हुला हूप रन थ्रू एवं ड्रिबल द बॉल रेस, कक्षा IX के लिए नीज़ एंड बैलून डैश, कक्षा X के लिए आइस एंड स्पून चैलेंज, तथा कक्षा I से V के विद्यार्थियों ने 100 मीटर रेस, रिले रेस, हर्डल रेस, कक्षा IV की मिनी ऑब्स्टेकल रेस तथा कक्षा V की वॉटर स्पंज रेस में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जन विकास संस्थान की ब्लॉक स्तरीय सभी विभागो की संयुक्त बैठक सम्पन्न
प्रतियोगिताओं में विद्यालय के सभी चार हाउस क्रिस्टोफर कोलंबस, महात्मा गांधी, अल्बर्ट आइंस्टीन एवं लियोनार्डो दा विंची के प्रतिभागियों ने खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समारोह में विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें पदक, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किए। विद्यालय प्रबंधन से जुड़े श्री कार्तिकेय सिंह ने भी पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन और सहयोग किया।
विद्यार्थियों की खेल भावना, अनुशासन और सौहार्दपूर्ण सहभागिता प्रशंसनीय : श्वेता मिश्रा
प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की खेल भावना, अनुशासन और सौहार्दपूर्ण सहभागिता प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर शिवांशत सिंह, रंजीत यादव, मधुरिमा सिंह, पारुल चंदेल, सीता श्रीवास्तव, रुचि दत्ता, अंजू सिंह, वंदना सिंह, नीतु सिंह, मौलश्री राय, राजीव सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, शालिनी, विनीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)