Jaunpur News: हैदरपुर को पराजित कर औंका बना क्रिकेट कप विजेता
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
बक्शा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के हैदरपुर गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल प्रतियोगिता में हैदरपुर को पराजित कर औंका क्रिकेट टीम विजेता रही। मैच के समापन पश्चात विजेता उपविजेता टीम को मुख्यअतिथि चंद्रप्रकाश सिंह बिंदू ने ट्राफी मेडल प्रदान किया। आयोजित क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिता में औंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करतें हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की बालिका खो-खो टीम ने विजेता खिताब किया अपने नाम
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदरपुर पठान कोट की टीम 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 71 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैच समापन पर लोकनिर्माण विभाग के ठीकेदार संघ अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह बिंदू ने ने विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान करतें हुए कहा कि हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत से सीख मिलती है। श्री बिंदू ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया की खिलाड़ियों के लिए जो भी आवश्यक जरूरत पड़ेगी उसे पूर्ण करने का प्रयास करूंगा। इस दौरान सूरत सिंह, बेचन सिंह, उमेश सिंह, कल्लू सिंह, राजन, सीपी सिंह, जफर, सब्बीर खान, मोहम्मद सैफ खान, अरबाज, साबिर खान, सुल्तान का प्रमुख योगदान रहा।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745.jpg)