Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के बारी नेवादा गांव में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। घटना से आहत विवाहिता के मायकेवालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि बारी नेवादा गांव में 32 वर्षीय प्रीति मिश्रा की मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी जानकारी जब प्रीति के मायके भदोही जिले के मानिक पत्ती थाना कोतवाली में पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। आननफानन में लोग बारी नेवादा गांव पहुंचे।
यह भी पढ़ें | Azamgarh News: स्मार्ट बाजार में पहुंची पुलिस, साइबर क्राइम के प्रति लोगों को किया आगाह
मायके वालों ने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल और नगदी रुपए के लिए प्रीति को बार-बार प्रताड़ित किया जाता रहा है। ससुरालीजनों ने ही उसे मारा है। प्रताड़ित करने की बात प्रीति हमेशा मायकेवालों से बताती थी। इस संबंध में बरसठी थाने में तहरीर भी दी गई। तहरीर में गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल कुमार मिश्रा, सास सुधा देवी, नंद नेहा, छाया और ददिया ससुर के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्स्टम के लिए भेज दिया है। मायकेवालों ने बुधवार की सुबह करीब 10 बजे बताया कि प्रीति की शादी 7 मई 2021 को हुई थी। मृतका की एक ढाई साल की बच्ची भी है। प्रीति के पिता रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। प्रीति के मौत की खबर सुनते ही मुंबई से घर के लिए रवाना हो गए हैं। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
![]() |
| विज्ञापन |

