BREAKING

Azamgarh News: स्मार्ट बाजार में पहुंची पुलिस, साइबर क्राइम के प्रति लोगों को किया आगाह

छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे परेशान

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के नेतृत्व में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को संचालित किए जाने वाले साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में साइबर सेल आज़मगढ़ द्वारा स्मार्ट बाज़ार, रैदोपुर (आज़मगढ़) में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अभियान में प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगू, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश जायसवाल, आरक्षी राहुल सिंह तथा यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक सागर कुमार रंगू ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि अगर किसी के साथ साइबर अपराध हो जाता है तो उसे तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। 

उन्होंने साइबर फ्रॉड रोकथाम में गोल्डन आवर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, केवाईसी के नाम पर होने वाले फ्रॉड के समय अगर पीड़ित घटना के एक घंटे के अंदर ही इसकी शिकायत दर्ज कराता है तो साइबर फ्रॉड में गया रुपया वापस आने के चांसेज बढ़ जाते हैं।

मुख्य आरक्षी ओपी जायसवाल ने बताया कि ऑनलाइन गतिविधियों में सुरक्षित रहना बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपके सोशल मीडिया के अकाउंट का पासवर्ड मजबूत होना चाहिए। इसके अलावा सोशल मीडिया गोपनीयता सेटिंग्स और व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखने चाहिए। इस दौरान आम जनमानस में जागरुकता पम्पलेट वितरित किए गए और साइबर हेल्पलाइन और साइबर पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें