BREAKING

Jaunpur News: तबियत खराब होने से संदिग्ध हालात में व्यक्ति की मौत


अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। सारी जहांगीर पट्टी गांव निवासी एक व्यक्ति की गुरुवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने विषैले जंतु के काटने की आशंका जताते हुए शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गांव निवासी त्रिलोकी यादव (58) गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे शौच के लिए खेत की ओर गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पेट दर्द व अस्वस्थता की शिकायत की। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें शाहगंज अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों को आशंका थी कि किसी विषैले जन्तु ने काट लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 270 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न 

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें