BREAKING

Jaunpur News: ठंड बढ़ी तो प्रशासन हुआ मुस्तैद

डीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, जरुरत मंदों को बांटा कम्बल 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने  रोडवेज परिसर में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया तथा ठंड से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं, सुविधाओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अलाव ताप रहे लोगों से भी संवाद किया और ठंड से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में फीडबैक लिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा एवं समय-समय पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तबियत खराब होने से संदिग्ध हालात में व्यक्ति की मौत

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शीतलहर के दौरान कोई भी निराश्रित, असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति खुले में न रहे। इसके लिए नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव सहित अन्य समुचित व्यवस्था नियमित रूप से कराई जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि ठण्ड में घर के अन्दर सुरक्षित रहें जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकले। ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढकें, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करे। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, ईओ नगर पालिका सहित अन्य उपस्थित रहे।

विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें