BREAKING

Jaunpur News: 50 प्रतिशत अनुदान पर लगाये पाली हाउस होगी बम्पर कमाई

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि पाली हाउस खेती एक आधुनिक कृषि तकनीक है यह एक नियत्रित वातावरण प्रदान करता है जो किसानो को प्रतिकूल मौसम की बीमारियों से बचाता है इस तकनीक से खुले खेत की तुलना मे उत्पादन तीन से चार गुना या इससे अधिक हो सकता है बे-मौसम सब्जियों और फूलो के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है। कम क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन कर अधिक आय अर्जित करने के उद्देश्य से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत संरक्षित खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को पाली हाउस/शेडनेट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत तक अनुदान उद्यान विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संशोधन/नए सम्मिलित टीडीएस/टीसीएस प्रावधान और विभिन्न टैन के विरुद्ध लंबित बकाया माँगों पर सेमिनार

पाली हाउस मे बे-मौसम हाई वैल्यू सब्जिया, रंगीन शिमला मिर्च (लाल, पीला) खीरा तथा पुष्प जरवेरा व गुलाब की खेती कर किसान प्रति एकड 10 से 12 लाख रू0 वार्षिक शुद्व लाभ प्राप्त कर सकते है, योजना के तहत प्रत्येक कृषक 500 वर्गमीटर से 4000 वर्गमीटर तक आवेदन कर सकता है निर्माण पर लागत का 50 प्रतिशत अनुदान की सुविधा उपलब्ध है, निर्माण हेतु कृषक के पास 25 प्रतिशत स्वंय की धनराशि होनी चाहिए शेष धनराशि बैक से ऋण के माध्यम से लिया जा सकता है। आवेदन हेतु कृषक खसरा, खतौनी, आधारकार्ड, बैक पासबुक, की फोटो कापी एवं दो फोटो आवश्यक है, निदेशालय द्वारा अधिकृत कम्पनियों से निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय मे जमा किया जा सकता है विस्तृत जानकारी हेतु जिला उद्यान अधिकारी के मोबाइल न0 9793141882 अथवा योजना प्रभारी के मोबाइल नम्बर 8840121592 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें