Jaunpur News: रास्ता बंद होने के विरोध में सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे, सौंपा ज्ञापन
अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। नगर क्षेत्र में पैदल रास्ते की मांग को लेकर दिलावरपुर और रानीपुर के करीब सैकड़ों लोग सभासद अरविंद कुमार चौरसिया के नेतृत्व में मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पहुंचे। लोगों ने सहायक मंडल खंड अभियंता को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक राममूर्ति यादव को सौंपा। बताया कि रेलवे द्वारा गेट संख्या 9-सी और गेट संख्या 10-सी के बीच बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है। इसी रास्ते से रानीपुर और दिलावरपुर के लोग वर्षों से पैदल आवागमन करते आ रहे हैं। बाउंड्री वॉल बन जाने से लोगों को बाजार, स्टेशन और अन्य आवश्यक स्थानों पर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पैदल आने-जाने के लिए रास्ता खुलवाने की मांग की। स्टेशन अधीक्षक राममूर्ति यादव ने बताया कि मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस दौरान सत्यनारायण सेठ, भैयालाल, राजकुमार सोनी, शंकर सोनकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति एवं बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न
![]() | |
|

