BREAKING

Jaunpur News: सनातन संस्कृति और संस्कार के संरक्षण के लिए हिंदू एक जुट हों : विश्वम्भर नाथ


जीबी सिंह @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। सनातन संस्कृति और संस्कार को समाप्त करने के लिए विरोधी शक्तियां लगी हुई है। ऐसे में हम सभी सनातनियों का यह परम कर्तव्य है कि हम सभी सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए संगठित हो। उक्त विचार विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत प्रमुख विश्वम्भर नाथ दुबे ने सामुदायिक हाल सुजानगंज में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार के लिए हम सब कम से कम एक साथ बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। एक टाइम का भोजन हम सभी साथ मिलकर करें। अपनी अगली पीढ़ी को सनातन धर्म के बारे में बचपन से ही जानकारी दें। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जताया शोक

इसके पूर्व स्वामी कृष्णानंद जी महराज के कृपापात्र धर्मनगर भीलमपुर के महंत शिवानंद जी महराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन संस्कृति ही ऐसी संस्कृति है जो वसुदेव कुटुंबकम की भावना रखती है। दूसरे मजहब तो किसी व्यक्ति विशेष द्वारा संचालित किए गए हैं। ऐसे में हम सभी सनातनियों का  कर्तव्य है कि सनातन धर्म के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी निष्ठा के साथ संगठित होकर कार्य करें। कार्यक्रम को अनीता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्दी प्रसाद गौतम निराला संचालन राम प्रकाश जी ने किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा प्रखंड अध्यक्ष शीतला प्रसाद सौरभ संतोष कुमार मौर्य योगेश जायसवाल दरोगा गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें