BREAKING

Jaunpur News: दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में चार घायल ट्रामा सेंटर रेफर

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। चंदवक क्षेत्र में वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर शुक्रवार देर शाम तरांव मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

घायलों में सचिन यादव (21 वर्ष), पुत्र सेवालाल यादव, निवासी चांदपुर लालगंज आजमगढ़, और अनिल यादव (30 वर्ष), पुत्र साहब लाल यादव, निवासी कछवन चंदवक शामिल हैं। ये दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंदवक से चेवार आजमगढ़ की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में विसंगतियों का आरोप

दूसरी मोटरसाइकिल पर शिवम यादव (28 वर्ष), पुत्र जगदीश यादव, निवासी चेवार, और रवि राम (27 वर्ष), पुत्र लालमन, निवासी चेवार आजमगढ़ सवार थे। ये विपरीत दिशा से आ रहे थे जब टक्कर हुई।

दुर्घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें