Jaunpur News: परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में विसंगतियों का आरोप
ठकुराई गुट के संरक्षक ने डीएम को लिखा पत्र
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के संरक्षक रमेश सिंह ने जिलाधिकारी / अध्यक्ष केंद्र निर्धारण समिति को शनिवार को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि परिषदीय परीक्षा 2026 के लिए जनपद में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में भारी अनियमितता बरती गई है। शासन का स्पष्ट निर्देश था कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय यदि संसाधनयुक्त हैं तो उन्हें अवश्य परीक्षा केंद्र बनाया जाए लेकिन जनपद में कई सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय जो न केवल संसाधनयुक्त हैं बल्कि उनकी साख भी अच्छी हैं लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है।
इसके विपरीत कुछ ऐसे वित्तविहीन विद्यालय सांठ-गांठ करके परीक्षा केंद्र बनाने में सफल हो गए हैं जिनके पास संसाधन के नाम पर कुछ भी नहीं है। ऐसी स्थिति में शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो पाना कदाचित संभव नहीं हो सकेगा। पत्र में उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यकता कार्रवाई करने की महति कृपा की जाए, जिससे कि शूचिता पूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो सके और जनपद की गरिमा भी बनी रहे। संगठन आपका आभारी रहेगा। उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, संयुक्त शिक्षा निदेशक पंचम मंडल वाराणसी और जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर को भी भेजी है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
