BREAKING

Jaunpur News: परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में विसंगतियों का आरोप

ठकुराई गुट के संरक्षक ने डीएम को लिखा पत्र

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के संरक्षक रमेश सिंह ने जिलाधिकारी / अध्यक्ष केंद्र निर्धारण समिति को शनिवार को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि परिषदीय परीक्षा 2026 के लिए जनपद में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में भारी अनियमितता बरती गई है। शासन का स्पष्ट निर्देश था कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय यदि संसाधनयुक्त हैं तो उन्हें अवश्य परीक्षा केंद्र बनाया जाए लेकिन जनपद में कई सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय जो न केवल संसाधनयुक्त हैं बल्कि उनकी साख भी अच्छी हैं लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। 

इसके विपरीत कुछ ऐसे वित्तविहीन विद्यालय सांठ-गांठ करके परीक्षा केंद्र बनाने में सफल हो गए हैं जिनके पास संसाधन के नाम पर कुछ भी नहीं है। ऐसी स्थिति में शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो पाना कदाचित संभव नहीं हो सकेगा। पत्र में उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यकता कार्रवाई करने की महति कृपा की जाए, जिससे कि शूचिता पूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो सके और जनपद की गरिमा भी बनी रहे। संगठन आपका आभारी रहेगा। उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, संयुक्त शिक्षा निदेशक पंचम मंडल वाराणसी और जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर को भी भेजी है।
एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें