Jaunpur News: अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। पिलकिछा तिराहे के पास डिहिया मार्ग पर गत गुरुवार को बोलेरो और बाइक की हुई भिड़ंत में बाइक चला रहे युवक की मौत और उसके भाई बहन के घायल हो जाने के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। सरपतहा थाना क्षेत्र के अमावा कला गांव निवासी गोकुल विश्वकर्मा का 19 वर्षीय पुत्र अंकित अपनी छोटी बहन चिंकी और भाई दिव्यांशु को बाइक से लिवाकर अपनी मौसी के घर सिकरारा जा रहा था। उक्त स्थल पर सामने से आ रहे बोलेरो वाहन से बाइक टकरा गई। तीनों को गंभीर चोटें आई। तीनों घायलों को सीएससी ले जाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने अंकित विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया था।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)