Jaunpur News: जिला जज ने किया ग्राम न्यायालय का निरीक्षण
ग्राम न्यायालय के लिए जमीन देखने मौके पर पहुंचे
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। जिला जज शशि प्रकाश शशि ने शुक्रवार दोपहर स्थानीय तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद वह तहसीलदार आशीष सिंह से न्यायालय के लिए जमीन पर चर्चा की। तहसीलदार द्वारा बताए गए दो स्थानों पर पहुंच कर जमीन देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ग्राम न्यायालय पर पहुंचे जिला जज श्री शशि ने चैम्बर में अभिखों की जांच की। लंबित वाद पर लम्बी चर्चा के बाद अधिवक्ताओं से मिलकर बार और बेंच के बीच समन्वय बनाकर मामलों के शीघ्र निस्तारण कराने की बात कही। उन्होंने ग्राम न्यायालय के लिए तीन से पांच एकड़ जमीन के लिए तहसीलदार आशीष सिंह से वार्ता की। जिसके बाद तहसीलदार और ग्राम न्यायाधिकारी संग खुटहन मार्ग स्थित कौड़ियां और अयोध्या मार्ग स्थित ताखा पूरब गांव में पहुंचकर काश्तकारों की जमीनों का भी निरीक्षण किया।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
