Jaunpur News: कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद, तीन पर पिटाई का आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केड़वारी गांव में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने पड़ोस के तीन लोगों पर पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़िता निर्मला देवी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि घटना 10 दिसंबर सुबह 10:30 बजे की है। वह अपने घूर में कूड़ा फेंकने गई थीं, तभी पड़ोसी पवन, सचिन और मनीष ने कूड़ा फेंकने से मना किया। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ गई और आरोप है कि तीनों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। निरीक्षक अपराध इरफान अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)