BREAKING

Jaunpur News: टुल्लू पंप की मरम्मत करते समय करंट से मौत

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। ग्राम सभा की देवीगंज बस्ती में मंगलवार की सुबह टुल्लू पंप की मरम्मत करते समय करंट से झुलस जाने से 48 वर्षीय कमलेश कुमार की मौत हो गई। दुखद घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी पेश से किसान कमलेश कुमार सुबह 9.30 बजे घर पर  हैंडपंप पर कपड़ा साफ कर रहे थे। स्वजन के अनुसार कपड़े धुलने के लिए उन्होंने टुल्लू पंप स्टार्ट किया तो पानी नहीं आया। कमलेश टुल्लू की मरम्मत करने लगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भैंस बांधने के विवाद में वृद्धा की हत्या

इसी दौरान करंट लगने से चिपककर झुलसने लगे। स्वजन ने किसी तरह उन्हें पंप से अलग किया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुके थे। स्वजन निजी वाहन से उपचार के लिए आनन-फानन जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। कमलेश कुमार की पांच पुत्रियों में से सिर्फ एक का विवाह हुआ है। 11 वर्षीय इकलौता पुत्र कक्षा छह में पढ़ता है। पत्नी रुक्मणि उर्फ शीला व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना से गांव का माहौल दुखदाई हो गया है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें